उमस, गर्मी और तनाव के बीच राहत की बारिश

ऐसे माहौल में बरसात यकीनन लेकसिटी वासियो के लिए एक उपहार से कम नहीं
 
rain in udaipur

उदयपुर 21 अगस्त 2024। सावन के सूखा बीत जाने के बाद झीलों की नगरी में आज हालिया घटनाक्रम से उपजे तनाव, उमस भरी गर्मी के बीच बड़े दिनों के बाद बादलो ने बरस कर शहरवासियों को राहत प्रदान की है। 

आज सुबह एक तरफ जहाँ हालिया घटनाक्रम के बाद उपजे तनाव के माहौल और भारत बंद के चलते उदयपुर में बंद बाज़ारो में और नेटबंदी के कारण सन्नाटा पसरा हुआ था।  चंहुओर शांति भरा सन्नाटा और तनाव  वहीँ कई दिनों से रूठा हुआ मानसून और उमस भरी गर्मी ने शहर के वातावरण को बोझिल बना दिया था। 

rain in udaipur

ऐसे में दोपहर में साढ़े बारह बजे आकाश में बादल छाने के बाद आखिरकार बादलो ने सन्नाटा तोडा और बरस पड़े।  ऐसे माहौल में बरसात यकीनन लेकसिटी वासियो के लिए एक उपहार से कम नहीं। समाचार लिखे जाने तक शहर का कई स्थानों पर बारिश का क्रम जारी है।