आगामी 21 जून तक संभाग में वर्षा का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग ने जताई संभावना
Updated: Jun 17, 2025, 18:27 IST
उदयपुर 17 जून 2025। संभाग में पिछले दो तीन दिनों से छिटपुट बारिश के सिलसिला चल रहा है। हालाँकि मौसम विभाग के अनुसार मानसून की 25 जून के आसपास मानी जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर समेत भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में 17 जून से 21 जून तक मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने उदयपुर ज़िले में कल 18 जून को भारी वर्षा जबकि 19 से 21 जून तक मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वहीँ चित्तौड़गढ़ ज़िले में भी कल 18 जून को भारी वर्षा जबकि 19 से 21 जून तक मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। जबकि राजसमंद, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा में मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।