×

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को कोरोना संक्रमण

 

राजस्थान के मुख्य मंत्री, BJP के भजन लाल शर्मा ने अपने X (Twitter) में जानकारी दी की वे COVID से संक्रमित हैं। यह जानकारी उन्होंने 6 मार्च को दोपहर 1:19 पे X पर साझा की। 

जानकारी के अनुसार, भजन लाल, स्वास्थ्य समस्या के चलते डॉक्टर के मशवरे पर जांच कारवाई तो वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।  उन्होंने कहा की वे सेल्फ आइसलैशन में हैं एवं अपने सारा कार्य अनलाइन करेंगे एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल (Virtual) मौजूद रहेंगे।