मास्क अनिवार्य करने को कानून लाएगी राजस्थान सरकार

ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा 

 
मास्क अनिवार्य करने को कानून लाएगी राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार ने सबसे पहले लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे

कोरोना का संकट है कि खत्म होने का नाम नही ले रहा है। जहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने सबसे पहले लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए थे तब राजस्थान लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य बना था। वही अब राजस्थान सरकार मास्क को लेकर ऐसा कानून लाने जा रही जो कि ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा। 

राजस्थान सरकार भी अब जल्द से जल्द इस बीमारी से निजात पाना चाहती है। मास्क न पहनने को लेकर अभी तक सिर्फ चालान देना पड़ता था लेकिन अब जल्द ही राजस्थान सरकार मास्क अनिर्वाय करने को लेकर कानून बनाने जा रही है। 

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाया जाएगा। राजस्थान सरकार का कहना है कि जब तक आमजन में जागरुकता नही आएगी कि मास्क नहीं पहनने वाला व्यक्ति यदि संक्रमित है तो वह दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैला सकता है, तब तक अभियान उद्देश्य में पुरी तरह सफल नही होगा। 

By Alfiya Khan