×

कोरोना में अनाथ बच्चों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैकेज देगी राजस्थान सरकार

कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबल देने के लिए पैकेज जल्द तैयार करने और तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने की तैयारियों में जुटी है।

 
कि सरकार अनाथ हुए ऐसे बच्चों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा करेगी। 

राजस्थान में बीतों दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण से कई बच्चों के माता, पिता या दोनों अभिभावकों की मौत हो गई है। ऐसे में अनाथ हुए इन बच्चों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बच्चों की मदद करेगे।  

गहलोत कैबिनेट की हुई बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अनाथ हुए ऐसे बच्चों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा करेगी। 

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य में कोरोना वायरस प्रबंधन, टीकाकरण, कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबल देने के लिए पैकेज जल्द तैयार करने और तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने की तैयारियों में जुटी है।