राजस्थान कयाकिंग एवं कैनोईगं टीम पहुंची दिल्ली
आगामी 21 से 24 फरवरी 2019 दिल्ली में आयोजित होने वाली 29वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट पुरुष एवं महिला चेम्पियनशिप 2018-19 में भाग लेने के लिये राजस्थान कयाकिंग एवं कैनोईंग टीम दिल्ली पहुंच गई है।
आगामी 21 से 24 फरवरी 2019 दिल्ली में आयोजित होने वाली 29वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट पुरुष एवं महिला चेम्पियनशिप 2018-19 में भाग लेने के लिये राजस्थान कयाकिंग एवं कैनोईंग टीम दिल्ली पहुंच गई है।
राजस्थान कयाकिंग एव कैनोईंग सघं के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया कि राजस्थान टीम में पुरूष वर्ग में निश्चय सिंह चौहान, रूद्रप्रताप सिंह चौहान, नितिन बिस्ट, जसवंत सिंह राणावत, सार्थक वैष्णव अक्षय साहु, रविन्द्र जांगीड, सोनु यादव, नीरज गिरी गोस्वामी, धर्मेन्द्र सिंह यदुवंशी, महर्शि भटनागर, तुषार पालीवाल, दिशांत जैन तथा महिला वर्ग में नेहा कुमावत, ज्योति जांगीड, समिष्ठा पाल , प्रतिति व्यास का चयन हुआ है।
राजस्थान टीम को राजस्थान कयाकिंग एवं कैनोईंग संघ के पदाधिकारीयो दिलीप सिह चौहान, महेश पिम्पलकर, डाॅ दिपेन्द्र सिंह चौहान, भगवान वैष्णव, एवं सुरेश खण्डारिया ने टीम को शुभकामनाए दी। चयनित राजस्थान टीम ने प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान के निर्देशन में फतहसागर झील में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।