×

राजस्थान में 18+ वैक्सीनेशन में आगे, लेकिन अब 18+ वालों के लिए स्टॉक नहीं उपलब्ध

राज्य सरकार के पास इस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त वैक्सीन का स्टॉक ही उपलब्ध नहीं है

 

अब वैक्सीन नहीं आई तो 26 मई से प्रदेश में इस एज ग्रुप वालों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद हो सकता है।

कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद वैक्सीन की मांग बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। राजस्थान 18 से 44 उम्र वाले लोगों के वैक्सीनेशन में सबसे आगे रहा है। लेकिन अब 18 से 44 उम्र वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए बड़ी समस्या सामने आने वाली है।  

राज्य सरकार के पास इस आयु वर्ग के लिए पर्याप्त वैक्सीन का स्टॉक ही उपलब्ध नहीं है। सरकार को अभी तक इस वर्ग के लिए कंपनियों से 14.95 लाख डोज ही मिले हैं, जिसमें से रविवार तक 13.16 लाख डोज लगाए जा चुके हैं। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो 18 से 44 एज ग्रुप वालों को हर रोज 50 से 60 हजार के बीच डोज लगाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने कंपनियों से अब तक इस एज ग्रुप के लिए कुल 14,94,750 डोज मंगाई है। रविवार तक 13,16,193 डोज लग चुके हैं। आज भी इस ग्रुप के लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में अगर अब वैक्सीन नहीं आई तो 26 मई से प्रदेश में इस एज ग्रुप वालों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद हो सकता है।