{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थान पावर लिफ्टिंग टीम घोषित

चन्द्रपुर (महाराष्ट्र) में 29 मई से 1 जून तक आयोजित होने वाली ‘‘राष्ट्रीय सब-जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता’’ में भाग लेने वाली राजस्थान टीम की घोषणा करते हुए राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान टीम का नेतृत्व उदयपुर के मिहीर सोनी करेंगें।

 

चन्द्रपुर (महाराष्ट्र) में 29 मई से 1 जून तक आयोजित होने वाली ‘‘राष्ट्रीय सब-जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता’’ में भाग लेने वाली राजस्थान टीम की घोषणा करते हुए राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान टीम का नेतृत्व उदयपुर के मिहीर सोनी करेंगें।

राज्य टीम इस प्रकार है –

पुरूष वर्ग – मिहीर सोनी (कप्तान), देवेन्द्र व्यास, हर्षित श्रीमाली, यज्ञेश औझा, इन्द्रजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रोहित ओझा, जयशंकर ओझा, रजप्रीत सिंह, सुरेन्द्र कन्साना, निखिल जेठानी, आकाश शर्मा, अरविन्द चौपड़ा, कन्हैयालाल व्यास।

महिला वर्ग – प्राची सोनी, अंजली शर्मा, रीतु, सीमरन शर्मा, अजनु, प्रतिभा प्रजापत। टीम प्रशिक्षक – चन्द्रेश सोनी (पुरूष वर्ग), राजाराम शर्मा (महिला वर्ग)

टीम मैनेजर – विनोद साहू

राज्य टीम कम शाम को उदयपुर से चन्द्रपुर रवाना होगी।