लेकसिटी के राजेन्द्र तेली व तुषार चौधरी ने जीता खिताब
गोवा शतरंज सघं की मेजबानी मे सम्पन्न द्वितीय युनिक ऑल इण्डिया ओपन फिड़े रेटिंग चैस प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के राजेन्द्र तेली व तुषार चौधरी ने शानदार प्रर्दशन करते हुए विभिन्न वर्गो मे पुरस्कार जीता। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 21 से 26 जुन को गोवा मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे राजेन्द्र तेली ने बेस्ट वेर्टन का प्रथम पुरस्कार व तुषार चौधरी ने अण्डर 15 वर्ग मे दुसरा स्थान हासिल कर पुरस्कार पर कब्जा जमाया।
गोवा शतरंज सघं की मेजबानी मे सम्पन्न द्वितीय युनिक ऑल इण्डिया ओपन फिड़े रेटिंग चैस प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के राजेन्द्र तेली व तुषार चौधरी ने शानदार प्रर्दशन करते हुए विभिन्न वर्गो मे पुरस्कार जीता। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 21 से 26 जुन को गोवा मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे राजेन्द्र तेली ने बेस्ट वेर्टन का प्रथम पुरस्कार व तुषार चौधरी ने अण्डर 15 वर्ग मे दुसरा स्थान हासिल कर पुरस्कार पर कब्जा जमाया।
अंतर्राष्ट्रीय स्वीस पद्वती से 10 चक्रों मे सम्पन्न इस प्रतियोगिता मे राजेन्द्र तेली ने 6.5 अंक व तुषार चौधरी ने 6 अंक बनाकर यह कारनामा किया। साथ ही निमित जैन व दशरथ सिंह शक्तावत ने सराहनीय प्रर्दशन किया। तीनो छात्रो तुषार, निमित, दशरथ एम.डी.एस. स्कुल के विद्यार्थी है। जो चेस इन लेकसिटी के द्वारा संचालित एम.डी.एस. चेस क्लब के नियमित खिलाड़ी है।