×

राजेश शर्मा अध्यक्ष एवं प्रवीण जोशी सचिव मनोनीत
 

रोटरी क्लब पन्ना के वर्ष 2020-21 के लिये नवगठित बोर्ड
 
राजेश शर्मा शहर के जाने माने कोरियोग्राफर, फैशन डिजायनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता है जबकि प्रवीण जोशी पर्यावरण सलाहकार है।

उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना के वर्ष 2020-21 के लिये नवगठित बोर्ड में वरिष्ठ सदस्य राजेश शर्मा अध्यक्ष एवं प्रवीण जोशी सचिव मनोनीत किये गये। 

इसके अलावा बोर्ड में अध्यक्ष निर्वाचित नीरज बोलिया, क्लब ट्रेनर भानूप्रतापसिंह धायभाई, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक पालीवाल, उपाध्यक्ष कमल गौड, संयुक्त सचिव कुणाल भटनागर, कोषाध्यक्ष ज्योति गुर्जर, सार्जेन्ट एट आर्म्स भावना माहेश्वरी, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन निदेशक तारिका धायभाई, मेम्बरशीप राकेश सेन, पब्लिक इमेज लीना शर्मा, सर्विस प्रोजेक्ट आशीष पोरवाल, रोटरी फाउण्डेशन शुभांगी वरगांवकर, वोकेशनल सर्विस अशोक पालीवाल, इन्टरनेशनल सर्विस कुणाल अरोड़ा, न्यू जनरेशन कुणाल यादव, लिट्रेसी टीच ज्योति बोलिया, विन्स प्रोजेक्ट निदेशक उषा गायकवाड़, डिस्ट्रिक्ट इवेन्ट्स प्रोजेक्ट्स दिग्विजय सिंह, पाॅजीटिव हेल्थ निदेशक भानूप्रतापसिंह धायभाई, सोशल एण्ड मीडिया निदेशक तारीका धायभाई तथा रोटरी एक्शन ग्रुप एडिक्शन प्रिवेन्ट के रूप में कनक सिंह को मनोनीत किया गया।

राजेश शर्मा शहर के जाने माने कोरियोग्राफर, फैशन डिजायनर एवं सामाजिक कार्यकर्ता है जबकि प्रवीण जोशी पर्यावरण सलाहकार है।