×

Rajsamand News: 4 नवंबर की ज़िले से मुख्य खबरें

 

राजसमंद, 4 नवम्बर

दीप्ति माहेश्वरी: RK Hospital में अव्यवस्थाओं पर नाराज़गी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज RK Hospital का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था और प्रारंभिक मरीज जांच में पाई गई अव्यवस्थाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।

विधायक ने महिला, पुरुष, ICU और लेबोरेटरी वार्डों का निरीक्षण किया और विभिन्न सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई गई। उन्होंने अस्पताल के पीएमओ (PMO) को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर डॉक्टरों की छुट्टियों पर नियंत्रण रखा जाए ताकि मरीजों को सुबह और शाम समय पर उपचार मिल सके।

विधायक ने अस्पताल प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर सभी कमियों को दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर को भी निर्देशित किया कि समय-समय पर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लें और सुधार की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं।

जल वितरण समिति की बैठकें

जल संसाधन खंड के अधिशाषी अभियंता प्रतीक चौधरी ने बताया कि राजसमंद वृहद सिंचाई परियोजना से वर्ष 2024 रबी फसल जल वितरण उपयोग समिति की बैठक 5 नवंबर को सायं 4 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार से नंदसमंद मध्यम सिंचाई परियोजना से वर्ष 2024 रबी फसल जल वितरण उपयोग समिति की दोपहर 12ः00 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नंदसमंद बांध विश्रांति गृह में तथा चिकलवास लघु सिंचाई परियोजना से रबी फसल वर्ष 2024 जल वितरण उपयोग समिति की बैठक 6 नवंबर सायं 4ः30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में चिकलवास निरीक्षण गृह में आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं विभाग के जिला अधिकारीयों की बैठक

"राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारो को लाभान्वित करें"। यह निर्देश CMHO डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं विभाग के जिला अधिकारीयों की बैठक में दिये।

  • निर्धारित लक्ष्यो के अनुरूप गर्भवती महिलाओं की प्रसव पुर्व जांच हेतु रजिस्ट्रेशन सुनिश्चत करें
  • लक्षित गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर योजना के कूपन प्रदान करे
  • निःशुल्क सोनोग्राफी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा के माध्यम से मोबिलाईज करें
  • योजना में पंजीबद्ध किसी सोनोग्राफी सेंटर से कोई विशेष समस्या हो तो समाधान किया जाए
  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत चिकित्सा संस्थान में आने वाले सभी पात्र परिवारो को शत प्रतिशत लाभान्वित करने
  • इसके लिये जिला स्तर पर निर्धारित गुगल फॉर्म में रिपोर्टींग
  • योजना के तहत नियमित मोनिटरिंग
  • चिकित्सा संस्थानो पर पदस्थापित स्वास्थ्य मार्गदर्शको का आमुखीकरण करने के लिये निर्देश
  • मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, स्क्रबटाईफस की रोकथाम के लिये नियमित फिल्ड गतिविधि
  • नवाचार की हेल्थ परफोरमेंस इण्डिकेटर्स को लेकर निर्देश
  • रियल टाइम मोनिटररिंग