×

गिट्स के राजवीर चौधरी का जी के एम-आई टी में चयन 
 

गिट्स के स्टूडेंट राजवीर चौधरी का आई.टी. कम्पनी जी के एम-आई टी में 3.00 से 3.50 तक लाख के सालाना पैकेज पर चयन
 
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लैसमेण्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने यह बताया कि जी.के.एम.-आई.टी. वर्ष 2012 से मोबाइल एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर, ऑफशोर साॅफ्टवेयर डवलपमेंट, आई. ओ.एस. व एन्ड्रोइड प्लेटफोर्म पर उदयपुर सहित पूरे देश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। 

गीतांजली इन्स्टिीट्यूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा कम्प्यूटर इन्जिनियरिंग के विद्यार्थी राजवीर चौधरी का प्रमुख आई.टी. कम्पनी जी.के.एम.-आई.टी. में जूनियर स्टैक डवलपर के पद पर 3.00 से 3.50 लाख तक के सालाना पैकेज के साथ उदयपुर लोकेशन के लिए चयन हुआ। 

यह चयन गिट्स एवं जी.के.एम.-आई.टी. के बीच हुए ट्रेनिंग एण्ड़ प्लेसमेंट सपोर्ट प्रोग्राम के करार के तहत हुआ। इसके अन्तर्गत जी.के.एम.-आई.टी. द्वारा गिट्स के विद्यार्थियों को 6 महिने तक सघन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं। 

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लैसमेण्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने यह बताया कि जी.के.एम.-आई.टी. वर्ष 2012 से मोबाइल एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर, ऑफशोर साॅफ्टवेयर डवलपमेंट, आई. ओ.एस. व एन्ड्रोइड प्लेटफोर्म पर उदयपुर सहित पूरे देश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। 

कम्पनी से आई कम्पनी की प्रतिनिधि श्रीमती कृति माथुर (एक्जीक्यूटीव आफिसर) व टेक्नीकल एवं एच.आर. टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम कम्पनी एवं जाॅब प्रोफाइल के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी एवं लिखित परीक्षा, तकनीकी इन्टरव्यू एवं एच. आर. इन्टरव्यू के माध्यम से राजवीर चौधरी का चयन जूनियर स्टैक डवलपर के पद पर किया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थी के सवर्णिम भविष्य की कामना की।