×

किसान आंदोलन के समर्थन में खेरवाड़ा में रैली

मजदूर किसान हक संगठन, खेरवाडा-केसरियाजी ने निकाली रैली 

 
स्थानीय  समस्याओं को उठाने के लिए संघर्ष तेज करने की घोषणा कि गयी।

उदयपुर / खेरवाडा 26 जनवरी 2021 । मजदूर किसान हक संगठन द्वारा किसान आन्दोलन के समर्थन में खेरवाडा में परेड निकाली तथा बस स्टेण्ड पर आम सभा कर दिल्ली जाने तथा स्थानीय  समस्याओं को उठाने के लिए संघर्ष तेज करने की घोषणा कि गयी।

खेरवाडा बस स्टेण्ड पर सुबह से ही युवा, मजदूर, किसान जुटने शुरू हुये तथा निश्चित समय पर हाथों में तख्तिया और लाल हरे झण्डे थाम कर दो-दो की कतार में परेड रवाना हुई जिसमें आगे-आगे बेनर थामे महिलाए चल रही थी तथा पीछे मजदूर किसान आगे बड़ रहे थे। यह परेड बस स्टेण्ड से रवाना होकर मुख्य बाजार, मोचीवाडा, आजाद चौक, विवेकानन्द सर्कल होते हुये पुनः बस स्टेण्ड पहुची जहां गगन भेदी नारों के साथ आम सभा शुरू हुई।

आम सभा में मजदूर किसान हक संगठन के तहसील कमेटी सदस्य मोहन डामोर ने देश भर के किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुये दिल्ली के संसद मार्च में सम्मिलित होने का आह्वान किया। उन्होनें सुन्दरा पंचायत में एक परिवार द्वारा कागजो में हेरा-फेर कर गरीब आदिवासियों की जमीन हडपने तथा बिना वजह बिजली बिलों के विरूद्ध भी संघर्ष करने की अपील की।

सभा में डी.एस.पालीवाल ने तीनों काले कानूनों पर विस्तार से बात करते हुये इन्हे किसान विरोधी, जन विरोधी देश विरोधी व कारपोरेट परस्त घोषित करते हुये लम्बी लडाई के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। सभा का संचालन मजदूर किसान हक संगठन के अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा द्वारा करते हुये धन्यवाद की रस्म अदा की।