×

रामकथा मर्मज्ञ संत श्री मुरारी बापू उदयपुर में

 
नाथद्वारा में निर्माणाधीन 351 फिट की शिव प्रतिमा का किया अवलोकन 

रामकथा मर्मज्ञ संत श्री मुरारी बापू उदयपुर में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने हेतु पधारे। ओडन स्थित ततःकिम् में रात्रि विश्राम के पश्चात् शुक्रवार सुबह नाथद्वारा में निर्माणाधीन 351 फिट की शिव प्रतिमा का अवलोकन किया। उसके बाद उदयपुर स्थित गुड़ली इंडस्ट्रीयल एरिया में डिसाइड वाशिंग पाउडर की फैक़्ट्री पधारे, जहां एमडी रविन्द्र जोशी एवं औंकार जोशी ने पंरम्परागत रूप से स्वागत किया।  

इस अवसर पर मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल, मन्त्रराज पालीवाल, प्रकाश पुरोहित, विकास पुरोहित, प्रवीण खडेलवाल, डाॅ. हेमंत माली, डाॅ. पीयूष देवपुरा, चन्द्रशेखर व्यास भी उपस्थित थे। 

मुरारी बापू ने आस-पास से आए हुऐ सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।