कच्ची बस्तियों में आएगी तब्दीली, निगम की ओर से होगा खर्च
निगम करेगा 163.52 लाख रु खर्च
कच्ची बस्तियों के रोड लाइट, नई सड़क और विविध विकास कार्य पर होगा खर्च
उदयपुर में कच्ची बस्तियों के हालात को सुधारने के लिए नगर निगम पुरी तैयारी कर चुका है। नगर निगम कच्ची बस्तियों की हालात सुधारने के लिए 163.52 लाख रु खर्च करेगा। यह निर्णय गंदी बस्ती सुधार समीति की बैठक की ओर से लिया गया है।
गंदी बस्ती सुधार समीति की ओर निर्णय लिया गया है कि उदयपुर शहर में जितनी भी कच्ची बस्तियां है, उन कच्ची बस्तियों का सुधार कर इस कार्यालय में सभी बस्तियों को कच्ची बस्ती की श्रेणी से बाहर निकालना। बस्तियों में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। नल, लाईट, सड़क सभी जरुरतें कच्ची बस्तियों वालों को उपलब्ध कराना ही गंदी बस्ती सुधार समीति का लक्ष्य है।
कच्ची बस्तियों में रोड लाइट की व्यवस्था के लिए 15 लाख रुपए की लागत तय की गई है। वही नई सड़को के निर्माण के लिए 50 लाख की लागत खर्च की जाएगी। इसके साथ ही 50 लाख रु की लागत लागत से विविध विकास कार्य संपन्न करवाना तय किया गया है।