आर.सी. कुराडि़या स्मृति लेकसिटी ओपन ईनामी शतरंज प्रतियोगिता 16 जून से
मृगनेनी सेवा समिति की मेजबानी में व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में स्व. रमेश चन्द्र कुराडि़या स्मृति लेकसिटी ओपन ईनामी शतरंज प्रतियोगिता 16 जून सोमवार से बी.बी. विभाग श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित होंगी।
आयोजन सचिव प्रकाश कुराडि़या ने बताया कि दो दिवसीय यह शतरंज प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से 7 चक्रों मे आयोजित होगी जिसमें सभी वर्ग अण्डर 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेगे।
मृगनेनी सेवा समिति की मेजबानी में व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में स्व. रमेश चन्द्र कुराडि़या स्मृति लेकसिटी ओपन ईनामी शतरंज प्रतियोगिता 16 जून सोमवार से बी.बी. विभाग श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित होंगी।
आयोजन सचिव प्रकाश कुराडि़या ने बताया कि दो दिवसीय यह शतरंज प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से 7 चक्रों मे आयोजित होगी जिसमें सभी वर्ग अण्डर 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेगे।
प्रतियोगिता के प्रथम 3 स्थानो पर रहने वाले शातिरों को क्रमशः Rs. 2100 ट्राफी, Rs. 1500, Rs. 1100 रूपये नकद साथ ही सभी वर्गो में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले शातिरों को क्रमशः 1000, 700, 400 रूपये नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। शेष खिलाड़ीयो को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे।
इच्छुक खिलाड़ी 15 जून रविवार को प्रातः 08:00 से 10:00 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी के 2014-15 के पंजीकृत खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शहर में इस प्रकार के आयोजन कर खिलाड़ीयों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित करना।