{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थानी भाषा को मान्यता शीघ्र – अर्जुन मेघवाल

बीकानेर सांसद अर्जुराम मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूचि में शीघ्र शामिल कर लिया जायेगा इस हेतु वे प्रयासरत है। उन्होने कहा कि वे राजस्थान के सभी सांसदों से मिलकर इस हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शीघ्र मिलेंगे।

 

बीकानेर सांसद अर्जुराम मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूचि में शीघ्र शामिल कर लिया जायेगा इस हेतु वे प्रयासरत है। उन्होने कहा कि वे राजस्थान के सभी सांसदों से मिलकर इस हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शीघ्र मिलेंगे।

वे शनिवार को उदयपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में मोट्यिार परिषद् के कार्यकर्ता से राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर बातचीत में कहा। मोट्यिार परिषद् के प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहठ के नेतृत्व में 52 सुत्रीय मांग पत्र भी सौपा। ज्ञापन सौपते हुए राजस्थानी भाषा को प्राथमिक स्तर से ही इसे शुरू किये जाने तथा राजस्थानी फिल्मों को भी सरकार की ओर से आवश्यक सहयोग मिले। मोट्यिार परिषद् के प्रदेश पाटवी शिवदान सिंह जोलावास, प्रदेश मंत्री कमलेन्द्र सिंह पंवार, संभाग पाटवी घनश्याम सिंह भीण्डर, जिला महामंत्री कृष्णकांत नाहर, लोकेश शर्मा, सुनील राजपुरोहित, जिला पाटवी जयंत ओझा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से लगातार संसद ने राजस्थानी भाषा की मांग उठाई हैै। केन्द्र सरकार ने भी अपने घोषणा पत्र में इस मुद्दे को शामिल किया है। साथ ही भाषा संस्कृति व इसके संरक्षण व संवर्द्धन पर केन्द्र सरकार कटिबद्ध है।