×

आयुर्वेद चिकित्सकों व कंपाउंडरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु  

राजस्थान के सरकारी डॉक्टर प्राईवेट अस्पतालों में नहीं करेगें जांच

 

प्राइवेट डाइग्नोस्टिक सेंटरों में जांच करने के लिए पाबंदी

राजस्थान सरकार की ओर से अब निर्णय लिया गया है कि राजस्थान में सरकारी सेवा कार्यरत चिकित्सक अब प्राईवेट अस्पताल में जाकर न तो मरीज देख सकेगें और ना ही उन्हें ऑपरेशन करने की इजाजत दी जाएगी। वहीं प्राइवेट डाइग्नोस्टिक सेंटरों पर जांच करने पर भी रोक रहेगी।

आपको बता दे कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मरीज देखने के साथ ही ऑपरेशन करते थे लेकिन अब पुरी तरीके से पांबदी लगा दी गई है।

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि   सरकारी अस्पतालों की सेवा में व्यवधान आ रहा था। वहीं चिकित्सा मंत्री की ओर से आदेश आए है कि चिकित्सक अगर अपने घर पर मरीज देखेंगे तो सरकार की ओर से निर्धारित फीस ही मरीज से ले सकेंगे।

ज्यादा फीस लेने की शिकायत मिली तो जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच एक हजार पदों पर सरकार ने आयुर्वेद चिकित्सकों व कंपाउंडरों के भर्ती करने का निर्णय लिया है। वही भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। चिकित्सा विभाग में 12,500 नर्सिंग कर्मियों व 765 मेडिकल आफिसर की भर्ती कर ली गई है।