{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अग्रवाल ने रजिस्ट्रार एंव मिश्रा ने प्राचार्य का पदभार संभाला

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. के वाईस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने एक आदेश जारी कर रजिस्ट्रार पद पर प्रो. सी.पी. अग्रवाल एवं स्कू

 

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. के वाईस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने एक आदेश जारी कर रजिस्ट्रार पद पर प्रो. सी.पी. अग्रवाल एवं स्कूल ऑफ़ सोशल वर्क के प्राचार्य पद पर प्रो. एस.के. मिश्रा को नियुक्त किया।

सोमवार को प्रतापनगर परिसर में प्रो. अग्रवाल तथा प्रो. मिश्रा ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर मुंह मीठा कराया।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप पंजाबी, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ हेम शंकर दाधीच, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. हिना खान, डॉ. कुलशेखर व्यास, डॉ. नीरू राठौड़, चंद्रेश छतलानी, आशीष नंदवाना, डॉ, अवनीश नागर, कुंजबाला शर्मा, कौशल नागदा, जीतेन्द्र सिंह, हीरालाल चौबीसा, भवानी पाल सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।