{"vars":{"id": "74416:2859"}}

परिणय पुस्तिका का विमोचन

जेएसजी लेकसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट के आर.सी.मेहता के संपादन मे जैन युवक-युवती परिचय निर्देशिक के रूप में निर्मित जैन समाज की परिणय पुस्तिका परिणय सूत्र का वि

 

जेएसजी लेकसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट के आर.सी.मेहता के संपादन मे जैन युवक-युवती परिचय निर्देशिक के रूप में निर्मित जैन समाज की परिणय पुस्तिका परिणय सूत्र का विमोचन रविवार को दोपहर दो बजे शिक्षा भवन चौराहा स्थित चौगान मन्दिर में आयोजित होगा।

पुस्तिका की प्रथम प्रति आज बोहरागणेश जी को भेंट की। जेएसजी लेकसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट के आर.सी.मेहता के संपादन मे जैन युवक-युवती परिचय निर्देशिक के रूप में निर्मित जैन समाज की परिणय पुस्तिका परिणय सूत्र का विमोचन रविवार को दोपहर दो बजे शिक्षा भवन चौराहा स्थित चौगान मन्दिर में आयोजित होगा।

मेहता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया,विशिष्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी,यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के.एस.मोगरा, पदमप्रभ जी जैन मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शेलेन्द्र हिरन, जेएसजी के नार्थ रिजन के कोर्डिनेटर मोहन बोहरा, तेजसिंह बोल्या, पारस सिंघवी, प्रमोद सामर, हिम्मतसिंह मेहता, अतुल चंडालिया होंगे।