गणतंत्र दिवस 2018: भव्य एवं गरिमामय आयोजन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुभाष चन्द्र शर्मा (शहर) एवं सी.आर.देवासी (प्रशासन) ने आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने के साथ ही समारोह की समयबद्ध एवं सफल क्रियान्विति के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुभाष चन्द्र शर्मा (शहर) एवं सी.आर.देवासी (प्रशासन) ने आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने के साथ ही समारोह की समयबद्ध एवं सफल क्रियान्विति के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
समारोह के दौरान अतिथियों के आगमन, बैठक व्यवस्था, प्रवेश, स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्मानित होने वाले प्रतिभागी, पत्रकारों सहित आमजन के बैठक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, एनसीसी, पुलिस व अन्य की भागीदारी में परेड, मार्च पास्ट व्यायाम सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया।
रिहर्सल 21 से गांधी ग्राउण्ड पर
अतिरिक्त.कलक्टर ने बताया कि परेड व अन्य सभी कार्यक्रमों की रिहर्सल गांधी ग्राउण्ड पर 21 जनवरी से आरंभ होगी। उन्होंने सभी भागीदार विद्यार्थियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों को रिहर्सल में मौजूद रहने को कहा। वहीं अंतिम फुलड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।
मुख्य समारोह 26 जनवरी को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। उनके लिए सुरक्षा बन्दोबस्त, बैठक व्यवस्था, प्रवेश, झांकियों की व्यवस्था, चिकित्सा, पेयजल, साज-सज्जा, सफाई, विद्युत, माइक, कमेन्ट्री, पारितोषिक वितरण आदि के संबंध में सभी विभागों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
विभिन्न विभागों की झांकियॉं होंगी समारोह का मुख्य आकर्षण
समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां होंगी। इन आकर्षक झांकियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जागरूकता संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही इन झांकियों के समारोह स्थल पर प्रवेश एवं निकासी को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। इन झांकियों के लिए थीम की जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय एवं इसके लिए वांछित वाहन हेतु सूचना आरटीओ को भिजवाने के निर्देश दिए गए।