यूसीसीआई में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन
देश में संविधान लागू किये जाने की वर्षगांठ के अवसर पर मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चैम्बर भवन परिसर में राष्ट्र का गणतन्त्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी ने यूसीसीआई के चैम्बर भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरेंगे झण्डे को सलामी दी। राष्ट्रगान के उपरान्त मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर यूसीसीआई के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न सब-कमेटियों के चेयरमैन तथा चैम्बर के सदस्य उद्यमी एवं व्यवसायी उपस्थित थे। बडी संख्या में उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिश्टानों के अधिकारी, श्रमिक एवं कर्मचारियों ने इस राष्ट्रीय पर्व के समारोह में भाग लेकर देश की संवैधानिक व्यवस्था के प्रति सम्मान प्रकट किया।