Update:आयड नदी मे बही बच्ची का शव मिला
रविवार 8 सितमबर दोपहर को शहर की आयड़ नदी में एक 7 साल की बच्ची के बह जाने की घटना के बाद, देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। उसके बाद 9 तारीख को सुबह 7 बजे से सिविल डिफेंस की टीमें शव की खोज में जुटी हुई हैं। बच्ची का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
मछली पकड़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण, शहर के प्रताप नगर की रहने वाली 7 वर्षीय लड़की आयड नदी में गिर गई थी। जानकारी मिलते ही गोताखोर उसकी खोज नैन जुट गए थे।
भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी के अनुसार, प्रतापनगर क्षेत्र की निवासी नीलम अपने 12 साल के भाई के साथ शहीद भगत सिंह पुलिया के नीचे आयड़ नदी पर मछली पकड़ने गई थी। रविवार दोपहर करीब 3 बजे, जब दोनों मछली पकड़ रहे थे, नीलम का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। उसने बचने के लिए अपने भाई का टी-शर्ट पकड़ लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण भाई भी पानी में गिर गया। भाई ने खुद को बचाने का प्रयास किया और नीलम का हाथ छूट गया, जिससे वह बह गई। भाई किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा और शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और शाम 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तेज बहाव के कारण, बालिका को ढूंढना बेहद कठिन हो रहा है। रेस्क्यू टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।