{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थान में ओबीसी कोटा में आरक्षण 21 से बढ़कर 26 % हुआ

गुर्जर समेत पांच जातियों को ओबीसी कोटे के तहत 5% आरक्षण देने का विधेयक गुरुवार को राज्य विधानसभा में पास हुआ। अब इस कोटे में आरक्षण 21 % से बढ़कर 26 % हो गया है। प्रदेश में एससी को 16%, एसटी को 12 % और ओबीसी को 21 % यानि 49 % आरक्षण पहले से मिल रहा है , अब 5% आरक्षण बढ़ने से कुल आरक्षण 54% हो जायेगा। ऐसे में इस विधेयक के पुनः कोर्ट में फंसने का खतरा है।

 

गुर्जर समेत पांच जातियों को ओबीसी कोटे के तहत 5% आरक्षण देने का विधेयक गुरुवार को राज्य विधानसभा में पास हुआ। अब इस कोटे में आरक्षण 21 % से बढ़कर 26 % हो गया है। प्रदेश में एससी को 16%, एसटी को 12 % और ओबीसी को 21 % यानि 49 % आरक्षण पहले से मिल रहा है , अब 5% आरक्षण बढ़ने से कुल आरक्षण 54% हो जायेगा। ऐसे में इस विधेयक के पुनः कोर्ट में फंसने का खतरा है।

प्रदेश में ओबीसी कोटा दो श्रेणी में बंटा हुआ है ,पहली श्रेणी में 21% आरक्षण है और दूसरी श्रेणी में 5% आरक्षण गुर्जर समेत पांच जातियों के लिए है। यदि इस नए ओबीसी एक्ट को कोई कोर्ट में चुनौती देता है तो गुर्जरो के साथ 81 अन्य जातियां प्रभावित होती है।

उल्लेखनीय है की गुर्जर समाज लम्बे समय से आरक्षण के लिए आंदोलनरत है और कई बार यह आंदोलन हिंसक रूप भी ले चूका है जिनमे 72 लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा है।