ईमानदारी का परिचय-बस में छूटे चांदी के ज़ेवर महिला को लौटाए

पर्स में मिले बिल के आधार पर गुलाबी बाई से सम्पर्क कर उन्हें चौकी पर बुलाया गया जहाँ आशा गमेती ने अपने हाथो से गुलाबी बाई को आभूषण से भरा उनका पर्स लौटाया

 
imnadari

उदयपुर 18 अगस्त 2023 । उदयपुर की एक महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बस में खोये हुए चांदी के आभूषण मालिक को लौटाए। 

दरअसल 13 अगस्त 2023 को गुलाबी बाई निवासी लोयरा बस में सवार होकर अपने पीहर कुंडा गाँव जा रही थी। इस दौरान उसका एक पर्स जिसमे चांदी के ज़ेवर बिछिया, अंगूठियां और मंगल सूत्र थे, वह बस में गिर गए। उसके बाद 15 तारीख को इसी बस में आशा गमेती नामक महिला निवासी कैलाशपुरी सफर कर रही थी जिसे यह पर्स मिला। 

आशा गमेती उक्त पर्स लेकर सुखेर थाना के कैलाशपूरी चौकी पहुंची और पर्स को पुलिस के हवाले कर दिया। पर्स में मिले बिल के आधार पर गुलाबी बाई से सम्पर्क कर उन्हें चौकी पर बुलाया गया जहाँ आशा गमेती ने अपने हाथो से गुलाबी बाई को आभूषण से भरा उनका पर्स लौटाया। 

इस पूरी घटना में थानाधिकारी सुखेर योगेंद्र व्यास, एएसआई हरिश्चंद्र और कांस्टेबल सुरेंद्र की विशेष भूमिका रही।