×

ऋषभ, पुलकित व रीतिका ने अरुणाचल में लहराया लेकसिटी का परचम

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की मुहिम एक भारत श्रेष्ठ भारत

 

उदयपुर 28 फरवरी 2023 । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की मुहिम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत अरुणाचल प्रदेश में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के लिए उदयपुर में अध्यनरत युवा रीतिका छापरवाल, ऋषभ चतुर्वेदी और पुलकित चौबीसा का चयन हुआ है। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर उदयपुर का मान बढ़ाया है ।

जिला युवा समन्वयक शुभम पूर्बिया ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से उत्तर पूर्वी भारत और अन्य राज्यों के युवाओं के बीच संपर्क को मजबूत करने और एक दूसरे से जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।