फोरम सेलिब्रेशन मॉल में हुआ ‘‘राॅक ऑन’ का ऑडिशन
उदयपुर। फोरम सेलिब्रेशन मॉल में युवाओं की सिंगिग व इस्ट्रूमेन्टस बजाने एवं उनके द्वारा बैण्ड प्रस्तुत करने की प्रतिभाओं को दिखाने हेतु आयोजित राॅक ऑन सीजन-1 के ऑडिशन में लगभग 40 बैण्ड्स ने भाग लिया।
ऑडिशन से चुने गये 16 बैण्ड्स ने फोरम सेलिब्रेशन मॉल मेें अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्षन बहुत ही बढ़िया और उत्साहजनक रहा।
ग्रैंड फिनाले में पहुंचे 6 बैंड्स
ग्रांड फिनाले में पहुंचने वाले 6 बैण्ड्स के नाम इस प्रकार रहे - 18 वर्ष से कम आयु वाले वर्ग में एमएमवीएम राॅक्स, वेगाबाण्ड्स द बैण्ड, कर्मा बैण्ड तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले वर्ग में खानाबदोश, स्वर अनप्लग्ड, राजवीर पारीखा एण्ड दीक्षित शर्मा ग्रुप।
ये सभी बैण्ड्स 15 फरवरी को होने वाले ग्रांड फिनाले हेतु अपनी बेस्ट परफोरमेन्स देंगे । ग्रांड फिनाले में विजेताओं को 1 लाख से अधिक के गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा।