{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रोटरी मानवता और जीवन में लाती है बदलावःगुल

रोटरी क्लब उदय ने एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर आये हिंदुजा ग्रुप और इंडसंड बैंक के ट्रस्टी तथा रोटरी क्लब बोम्बे सेन्ट्रल के सदस्य गुल हिंदुजा ने कहा कि रोटरी जंहा मनुष्य में मानवता लाती है वहीं वह उसके जीवन में आमूलचुल बदलाव भी ला कर उसे एक वास्तविक मनुष्य बनाती है।

 

रोटरी क्लब उदय ने एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर आये हिंदुजा ग्रुप और इंडसंड बैंक के ट्रस्टी तथा रोटरी क्लब बोम्बे सेन्ट्रल के सदस्य गुल हिंदुजा ने कहा कि रोटरी जंहा मनुष्य में मानवता लाती है वहीं वह उसके जीवन में आमूलचुल बदलाव भी ला कर उसे एक वास्तविक मनुष्य बनाती है।

वे रोटरी क्लब उदय द्वारा होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष राजेश चुघ ने हिन्दुजा का स्वागत किया। चुघ ने ने गुल हिन्दुजा को क्लब द्वारा अब तक की गई गतिविधियों से अवगत कराया। जिस पर गुल ने सभी कार्यक्रमों की सराहना की। समारोह में गुल ने रोटरी क्लब के साथ रोटरी मेचिंग ग्रान्ट के तहत कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट जनहित में साथ करने का प्रस्ताव रखा।

समारोह में शालिनी भटनागर, के.सी. दिवाकर, महीप भटनागर, सचिव मोहित रामेजा, दिपेश हेमनानी, हरीश गोगना, डॉ. पालीवाल, सरिता सुनेरिया, भारती शर्मा, इंडसइंड बैंक के मैनेजर सहायक उपाध्यक्ष जिया लालवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋतु वैष्णव ने किया तथा अंत में मोहित रामेजा ने धन्यवा ज्ञापित किया।