×

रोटरी क्लब उदयपुर बीइंग मानव का गठन   

रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना द्वारा किया स्पॉनसर 

 

चार्टर अध्यक्ष की जिम्मेदारी रोटेरियन भूपेंद्र पंवार को दी,  चार्टर सेक्रेटरी रोटेरियन सुनीता सिंघवी

उदयपुर,शहर में रोटरी का नया रोटरी क्लब ऑफ बीइंग मानव के नाम से क्लब बनाया गया। क्लब के एडवाइजर रोटेरियन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह क्लब को रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना द्वारा स्पॉनसर किया गया है तथा पीडीजी रोटेरियन निर्मल सिंघवी की देखरेख में यह क्लब रोटरी में कई अच्छे कार्य करता रहेगा।

उन्होंने बताया कि चार्टर अध्यक्ष की जिम्मेदारी रोटेरियन भूपेंद्र पंवार को दी गई है वहीं चार्टर सेक्रेटरी रोटेरियन सुनीता सिंघवी हैं गौरतलब है कि चार्टर आने से पूर्व ही इस क्लब ने दो  सर्विस प्रोजेक्ट कर लिए हैं और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक मंगल ने बताया कि यह क्लब इस वर्ष का डिस्ट्रिक्ट 3054 का पहला गठित रोटरी क्लब है बहुत ही जल्द क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।