×

रोटरी क्लब मीरा का 'अन्दाज-ए-शायराना' सम्पन्न

शायरी प्रतियोगिता में मोनिका मेवाड़ा प्रथम व उर्मिला जैन रही द्वितीय
 
 
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की ओर से प्रथम फेलोशीप बैठक 'अन्दाज-ए-शायराना' जूम पर आयोजित हुई

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की ओर से प्रथम फेलोशीप बैठक 'अन्दाज-ए-शायराना' जूम पर आयोजित हुई । प्रोग्राम चेयरपर्सन डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि सावन के महिने की शुरूआत प्रथम सोमवार को 'अन्दाज-ए-शायराना' कार्यक्रम से हुई। 

इस अवसर पर रोटरी मीरा सदस्यों ने सज-धज कर एवं झुले सजाकर समरोह में भाग लिया। मधु सरीन ने दोस्ती शब्द नहीं जो मिट जाए..., डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने ए बादल तु झम के बरस.., डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने अगर वो पुछले मुझसे कि किस बात का गम है.., डॉ. मोनिका मेवाड़ा ने तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं..., हर्षा कुमावत ने सितम सारे हमारे छोड लिया करो..., डॉ. उर्मिला जैन ए बादल अभी धम जा... 

ज्योत्सना जैन ने कोई दिवाना कहता है कोई पागल समझता है..., संगीता मुन्दड़ा ने आपसे रोज मिलने का दिल चाहता है..., रितु मारू ने बादल बनकर नहीं आसमान बनकर जी.., मंजू भाणावत ने अगर सब कुछ मिल जाएगा जिन्दगी में.., मंजूला गेलड़ा ने हम किसी से खुशियां मांगे वो मंजूर रहीं.., लता सोनी ने जो आजाद कर दिया हमने अपनी जिन्दंगी, प्रवीणा माथुर ने आंख में पानी रखो, होठों पर चिंगारी रखों.. आदि शायरियों से समां बांध दिया।

कार्यक्रम  चेयरपर्सन डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अहमदाबाद से सोनल पटेल थी, विशिष्ठ अतिथि जोन ट्रेनर पुष्पा कोठारी एवं पूर्व असिटेन्ट गर्वनर रतन पामेचा थी तथा निर्णायिका मधु सरीन थी। रोटरी मीरा अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने स्वागत किया एंव धन्यवाद डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने ज्ञापित किया।

ये रही विजेता 

डॉ. मोनिका मेवाड़ा प्रथम, उर्मिला जैन द्वितीय, प्रीति सोगनी तृतीय, ज्योत्सना जैन चतुर्थ, मंजूला गेलड़ा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया।