×

रोटरी क्लब मीरा का नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह

समारोह में 51 शिक्षकों का हुआ सम्मान
 
विश्व अध्यापक दिवस पर किया गया सम्मान 
 

उदयपुर 8 सितंबर 2020।  रोटरी क्बल उदयपुर मीरा की ओर से विश्व अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सीपीएस स्कूल में नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। प्रोग्राम चेयरपर्सन अलका शर्मा ने बताया कि टीचर्स डे के उपलक्ष्य में कोरोना काल में भी अपनी विशेष सेवाएं देने वाले शिक्षकों का उपरणा, माला, तिलक, श्रीफल मोमेन्टा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

रोटरी क्लब मीरा की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी थे, अध्यक्षता क्लब ट्रेनर मधु सरीन ने की तथा विशिष्ट अतिथि प्रीति सोगानी थी।

इन शिक्षकों का किया सम्मान :-

अध्यक्षा गलूंडिया ने बताया कि समारोह में कोकिला जैन, शिमला शर्मा, रजनी मेहता, सुमन पंचोली, नेहा परिहार, लीना खतुरिया, कमल सिंह सोलंकी, कल्पेश कुमार गर्ग, सुनीता पालीवाल, राजकुमारी मेघवाल, मनीष रावत, शबनम बानु, अन्दलीब अंजुम नाथ, मोनिका जैन, प्रिंयका मेहता, निशा जैन, स्नेहलता चौहान, हीना खान, बलमीत कौर, हरविन्दर कौर, आभा जैन, लीना कुकरेजा, शुभा सुराणा, सुप्रिया खण्डेलवाल, मधु सरीन, प्रीति सोगानी, अलका शर्मा, हर्षा कुमावत, डॉ. रेखा सोनी, कविता वल्दवा, डॉ. उर्मिला जैन, डॉ. कुसुम माथुर, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, सुषमा कुमावत, मोनिका सिंघटवाडिय़ा, डॉ. रिचा रूपल व्यास, सीमा गुप्ता, ज्योत्सना जैन, ऋतु मारू, कल्पना बोहरा, डॉ. गुनीत मोंगा, कुकु लखारी, डॉ. ममता  धुपिया, मोनिटा बक्शी, रतन पामेचा, वीना सनाढ्य, नीता आर्य, डॉ. विमला धाकड, डॉ. शारदा गोयल, डॉ. मोनिका मेवाड़ा एवं डॉ. सोनल गर्ग को सम्मानित किया गया।

समारोह मंजू भाणावत के मंगलाचरण से आरम्भ हुआ। रोटरी फॉर वे टेस्ट का  वाचन कविता वल्दवा ने किया। संचालन रिचा रूपल व्यास ने किया था आभार सचिव संगीता मुन्दडा द्वारा ज्ञापित किया गया।