समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये रोटरी क्लब पन्ना हुआ सम्मानित
रोटरी क्लब पन्ना द्वारा कैंसर सहित विभिन्न प्रकार के समाज सवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल द्वारा सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब पन्ना द्वारा कैंसर सहित विभिन्न प्रकार के समाज सवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि क्लब ने वर्ष 2018-19 के दौरान चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य प्रकार के जनहितार्थ सेवा कार्य करने पर जीएमसीएच द्वारा सम्मानित किया गया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
समारोह में संभागीतय आयुक्त भवानीसिंह देथा, गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के निदेशक अंकित अग्रवाल द्वारा उक्त पुरूस्कार प्रदान किया गया। समारोह में गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतम तंबोली, अखिल दवे, आलोक शर्मा, राजीव पंड्या, चार्टर अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह धाायभाई, अशोक पालीवाल, राजेश शर्मा, राकेश सेन, भावना माहेश्वरी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।