रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा कोविड मरीज़ों की सुविधा के लिए किया गया गद्दों व कुर्सियों का दान
रोटरी क्लब रॉयल द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के तहत आज महाराणा भूपाल चिकित्सालय में 100 बिछाने वाले गद्दों, कुर्सियों का दान किया गया
क्लब द्वारा शीघ्र ही एक नि शुल्क एम्ब्युलेंस की भी व्यवस्था दो महीने के लिए की गई है जिसमें मरीज़ों को लाने और छोड़ने का किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा
महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मरीज़ों की संख्या अधिक होने व बैड कम होने पर कई मरीज़ों को फ़र्श पर लिटा कर ऑक्सीजन देनी पद रही है इसको देखते हुए रोटरी क्लब रॉयल ने जांगिड ब्रदर्स के सहयोग से इन बिछाने वाले गद्दों दान किया जिसमें फ़र्श पे लेटने वाले मरीज़ों को सुविधा हो साथ ही क्लब ने एक इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जिसमें रिक लाइनिंग चेयर्स लगायी हैं जिन पर लेटकर आसानी से ऑक्सीजन दे सकते हैं।
क्लब के चार्टर अध्यक्ष यशवंत मंडावरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा थे। इस अवसर पर रोटरी रॉयल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा क्लब के चार्टर अध्यक्ष यशवंत मंडावरा, सहायक प्रांत पाल श्रीमती प्रीति सोगाणी, महाराणा भूपाल चिकित्सालय सुपरिटेंडेंट डॉक्टर लाखन पोसवाल, ई॰एन॰टी॰ विभागाध्यक्ष नवनीत माथुर, डॉक्टर ललित रैगर, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा व रोटरी रॉयल के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधायक फूलसिंह मीणा ने डॉक्टर लाखन पोसवाल से चिकित्सालय में सुविधाओं के अभाव में आ रही परेशानियों को जाना और उनको आश्वासन दिया कि वह अपनी विधायक कोष से एक करोड़ रुपया तक की राशि चिकित्सालय में ख़र्च करने को तैयार हैं।
रोटरी क्लब रॉयल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों को बताया जिसमें प्रमुख रूप से शहर में लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर घर तक पहुँचाना, क्लब द्वारा हॉस्पिटल में ख़राब पड़े वेंटिलेटर को ठीक कराने का ज़िम्मा लिया है जिसके लिए एक टीम जल्द ही उदयपुर पहुँच रही है। क्लब द्वारा शीघ्र ही एक नि शुल्क एम्ब्युलेंस की भी व्यवस्था दो महीने के लिए की गई है जिसमें मरीज़ों को लाने और छोड़ने का किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी एक प्लाज़्मा डोनर हैं और उन्होंने रिकॉर्ड 11 बार प्लाज़्मा डोनेट किया है, उन्होंने विश्वास दिलाया कि चिकित्सालय में आ रही और भी परेशानियों के लिए वह संघर्षरत हैं और क्लब की तरफ़ से जो भी सेवा कार्य वो कर सकते हैं ज़रूर करेंगे।