रोटरी क्लब करेगा कोरोना वारियर्स का सम्मान
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर उन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगा जो विपरीत परिस्थिति में सुदूर गांव में जाकर अन्न सेवा करने वाले राशन पहुंचाने वाले स्वयंसेवी संगठनों के इस काम में पिछले 50 दिन से लगे हुए हैं।
क्लब अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वयं भी करीब 25 दिन तक इस प्रकार की सेवा में लगे और उन्होंने देखा कि ऐसे लोग अपने नाम और फोटो से दूर रहकर गांव के उन सुदूर क्षेत्रों में जहां पर कोई नहीं जाता उदयपुर से 30 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्गम स्थानों पर जाकर जिन्होंने आदिवासियों को भोजन और राशन पहुंचाने का काम लगातार किया और स्वयं अपने हाथों से खाना बनाकर रामपुरा चौराहा से ले जाकर इन गांव में वितरित किया।
उन्होंने बताया कि जूम मीटिंग के माध्यम से रोटरी क्लब उदयपुर ने कोविड-19 कोरोना के चलते क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों का सदस्यों के समक्ष विस्तृत ब्यौरा रखा। उन्होंने बताया कि क्लब ने तीन लाख रूपयें की लागत से एन 95 मास्क के साथ 10000 भोजन के पैकेट एवं राशन सामग्री का विभिन्न स्थानों पर वितरण किया गया।
इस अवसर पर कुमावत द्वारा किए गए सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाइब्रेरी और टॉयलेट की स्थापना के अंतिम चरण की विस्तृत जानकारी भी रोटरी सदस्यों को दी गई। इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने जोन चेयरमैन के नाते सीएसआर के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा बनाई गई फिल्म लॉकडाउन पूर्व पश्चात का भी प्रदर्शन रोटरी सदस्यों हेतु किया गया, साथ ही इस अवसर पर सभी सदस्यों ने रोटरी क्लब के द्वारा बनाई गई फिल्म दो बूंद जीवन के मूल्यों पर आधारित है, उसका प्रीमियर के लिए भी डॉक्टर प्रदीप कुमावत को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व प्रांत पाल यशवंत कोठारी रमेश चौधरी व असिस्टेंट गवर्नर माणिक नाहर भी उपस्थित थे। अंत में आभार सचिव संजय भटनागर ने दिया।