दिवंगत परिवहन उपनिरीक्षक की पत्नी को दिया 10 लाख रूपये का चेक
प्रभारी मंत्री खाचरियावास का उदयपुर दौरा
उदयपुर 29 जून 2021। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अपने उदयपुर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को सर्किट हाउस में परिवहन निरीक्षक संघ द्वारा सहायतार्थ परिवहन उपनिरीक्षक स्व. अरविन्द वीरवाल की पत्नी को 10 लाख रूपये का चेक भेंट किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि संकट इस घड़ी में सरकार आपके साथ है और हरसंभव सहायता एवं सुविधा राज्य सरकार के स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री खाचरियावास ने नियमानुसार सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दिवंगत वीरवाल के दो नन्हें बच्चों नील व नक्ष से बातचीत की और बच्चों और अपने खुद के हाथ सेनेटाइज कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
मंत्री खाचरियावास ने राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ द्वारा अपने एक सहयोगी के कोरोना से निधन के बाद उनके परिवार के लिए किए गये इस आर्थिक सहयोग के लिए संघ की सराहना की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार, समाजसेवी गोपाल शर्मा, लालसिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, श्रीमती सज्जन कटारा, त्रिलोक पूर्बिया, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़, राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप चौधरी आदि मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई
अपने उदयपुर प्रवास के दौरान जिला प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान परिवादियों ने विभिन्न समस्याएं प्रभारी मंत्री के सामने रखी। प्रभारी मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।