विद्यापीठ की ओर से रन फॉर यूनिटी
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में शुक्रवार 31 अक्टुबर को मनाई जायेगी।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में शुक्रवार 31 अक्टुबर को मनाई जायेगी।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि सरदार पटेल की जयंति के अवसर पर प्रातः 07 बजे फतहसागर की पाल के देवाली वाले छोर से रन फॉन यूनिटी का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन से पहले सभी प्रतिभागियों से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी, कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राए इस दौड़ में भाग लेंगें। प्रो. सारंगदेवोत ने आम जन से भी आव्हान किया कि देश की राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के लिए इस दौड़ में अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह किया।