×

सहस्रबाहु मंदिर को पेपर पर उकेरा

तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स का दूसरा दिन

 

उदयपुर, 11 जनवरी 2024। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स के दूसरे दिन शुक्रवार को सहस्रबाहु मंदिर नागदा के ऐतिहासिक मंदिर को पेपर पर उकेरा।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि आर्ट केम्प में वाटर कलर के विख्यात आर्टिस्ट पुणे के मिलिंद मुलिक सहित देशभर के 16 वाटर कलर आर्टिस्टों ने ऐतिहासिक महत्व वाले सहस्रबाहु मंदिर के अलग-अलग कोने से दृश्यों को पेपर पर उकेरे। 

साथ में ही पुरातात्विक जगह के बारे में जानकारी ली। शाम को गुलाबबाग स्थित सरस्वती लाईब्रेरी को भी पेपर पर देशभर से आए कलाकारों ने उकेरा। केम्प के तीसरे दिन सहेलियों की बाड़ी एवं शिल्पग्राम  में आर्टिस्ट अपनी कलाकृतियां बनाएंगे।