ऊंटनी 'साहिबा' स्वस्थ होकर अपने पैरों पर खड़ी हुई
एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर
Mar 19, 2024, 17:33 IST
उदयपुर, 19 मार्च 2024। एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर को डांगियो की पचोली, होली चौक, बेड़वास से साहिबा नाम की ऊँटनी को 13 मार्च 2024 को रेस्क्यू करके ट्रक और क्रेन की मदद से उसे उदयपुर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। यहाँ उसका पिछले 7 दिन से इलाज चल रहा था।
मंगलवार को क्रेन की मदद से साहिबा ऊंटनी को खड़ा किया और वो अपने पैरों पर खड़ी है। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय से राकेश रेगर, सोनू सरदार, नरसिंह,नरेश गायरी, लकी और नगीना ने साहिबा के इलाज में मदद करी।
साथ ही एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी टीम से अविचल गाँधी,मोहित पालीवाल, भावना जैन, राज सिंह भाटी और किरण भावसार ने मदद करवाई। अभी ऊंटनी साहिबा को 2 से 4 दिन तक देखरेख में रखेंगे ताकि पूरी तरह से वो स्वस्थ हो जाये।