×

 गीतांजली में सैनिटाइजेशन चेंबर का हुआ आरंभ

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा इमरजेंसी व ओपीडी दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों पर सनेटाइज़ेशन एवं डिस इंफेक्टशन चेम्बर का आरंभ किया जा चुका है।
 

उदयपुर 14 अप्रैल 2020 । गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा इमरजेंसी व ओपीडी दोनों मुख्य प्रवेश द्वारों पर सनेटाइज़ेशन एवं डिस इंफेक्टशन चेम्बर का आरंभ किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल के चिकित्सा कर्मी एवं ड्यूटी स्टाफ कोरोना संकट के बावजूद भी अपनी सेवाएं देते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिये लिए इस आधुनिक सेनिटीज़शन चेम्बर के प्रयोग से पूर्णतः शुद्ध हो कर  परिसर में प्रवेश करना संक्रमण रोकने का अत्यंत कारगर तरीका है। अतः सभी ड्यूटी स्टाफ एवं चिकित्सक इस पहल से खुश हैं।

जीएमसीएच सीईओ प्रतीम तम्बोली द्वारा इस अवसर पर सेवाकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टाफ एवं चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा संस्थान की पहली प्राथमिकता है। जिन्हे ध्यान में रख कर ये संक्रमण मुक्ति चेम्बर्स स्थापित किये गए है। इस महामारी के समय पर कोरोनो वॉरियर के रूप में सेवाकर्मियों का धन्यवाद भी किया गया।