शहर में तीन स्थानों पर सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट
उदयपुर, 3 जून 2020। कोरोना महामारी के दौरान आमजन की सुरक्षा को लेकर शहर में भामाशाह रुप में सेवाएं दे रहे मालवीय लोहार समाज नवयुवक मण्डल की अनूठी पहल जारी है। इसके तहत नवयुवक मण्डल की ओर से बुधवार को शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट की गई।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशनलाल लोहार ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा एवं पुलिस थाना सुखेर में सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट की गई।
इस दौरान सीएचसी भुवाणा में चिकित्सा प्रभारी डॉ ताराचंद गुप्ता, शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में मुख्य चिकित्सा प्रभारी डाँ गुरुमीत सिंह, सुखेर थाने में एएसआई महेन्द्र सिंह एवं नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सहित सदस्य मनोज लोहार, मोतीलाल लोहार, चेतन लोहार, लोकेश लोहार, दिनेश लोहार मौजूद रहे।