संभागीय आयुक्तालय में सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट

 
संभागीय आयुक्तालय में सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट
मालवीय लोहार समाज नवयुवक मण्डल की ओर से संभागीय आयुक्तालय में सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट की गई। 

उदयपुर, 2 जून 2020। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर उदयपुर शहर के भामाशाह नियमित रूप से जनहित के कार्यों में सक्रिय होकर सेवाएं दे रहे है। 

इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के मालवीय लोहार समाज नवयुवक मण्डल की ओर से संभागीय आयुक्तालय में सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन भेंट की गई। 

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विकास सीतारामजी भाले, टीएडी आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन.मंत्री सहित नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशनलाल लोहार एवं सदस्य चेतन लौहार, मनोज लौहार, लोकेश लौहार आदि मौजूद रहे।