×

कोरोना प्रभावितों के लिए सरस डेयरी ने दिए अढ़ाई लाख रुपये

 
कोरोना पीडितों की सहायतार्थ उदयपुर सरस डेयरी ने कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत फंड में अढ़ाई लाख की राशि प्रदान की हैै।

उदयपुर, 29 अप्रेल 2020। कोरोना पीडितों की सहायतार्थ उदयपुर सरस डेयरी ने कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत फंड में अढ़ाई लाख की राशि प्रदान की हैै।

दुग्ध संघ की अध्यक्षा डॉ. गीता पटेल ने संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन से कटौती से दो लाख छप्पन हजार चार सौ पिचानवें रुपये का चैक “कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत फंड“ मे सहायतार्थ जमा करने हेतु जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी को सुपुर्द किया।  

दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक उमेश गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरेाना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान संघ द्वारा उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार शहर मे दूध की आपूर्ति की जा रही है एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कफर््यूग्रस्त क्षेत्रों मे भी डोर-टू-डोर दूध की सप्लाई की जा रही है।