पतंग डोर से पक्षियो को बचाने की अपील

संस्थान के उपनिदेशक डॉ. राकेश पोखरना ने पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों की ऑनलाईन चर्चा की

 
पतंग डोर से पक्षियो को बचाने की अपील

अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर पक्षियों को सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जाए

उदयपुर में पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मकर सक्रांति के अवसर पर पतंग डोर से पक्षियो को बचाने की अपील की गई है। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. राकेश पोखरना ने पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों की ऑनलाईन चर्चा करते हुए कहा कि प्रातः 6 से 8 बजे व सायं 5 से 7 बजे की अवधि तक पक्षियों के उन्मुक्त विचरण का समय रहता है।

इस अवधि में विशेष ध्यान रखा जाए और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर पक्षियों को सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जाए। संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. सुरेश शर्मा एवं डॉ. पद्मा मील ने भी अपने विचार रखे।