×

स्वयं का मेकअप कर पैसा बचाये और सीख कर पैसा कमायें

महिलायें अपना मेकअप स्वयं कर न केवल इस पर लगने वाला अपना पैसा बचा सकती है सेल्फ ग्रुमिंग सीख कर धन कमा भी सकती है। यह कहना था जयपुर से मेकअप आर्टिस्ट वर्लिन कौर का, जो आज एनआईसीसी द्वारा महिलाओं के लिये गर्मी के मौसम में किये जाने वाले मेकअप पर आयोजित निःशुल्क कार्यशाला में बोल रही थी।

 

महिलायें अपना मेकअप स्वयं कर न केवल इस पर लगने वाला अपना पैसा बचा सकती है सेल्फ ग्रुमिंग सीख कर धन कमा भी सकती है। यह कहना था जयपुर से मेकअप आर्टिस्ट वर्लिन कौर का, जो आज एनआईसीसी द्वारा महिलाओं के लिये गर्मी के मौसम में किये जाने वाले मेकअप पर आयोजित निःशुल्क कार्यशाला में बोल रही थी।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वाली 20 महिलाओं को गर्मी के मौसम में किये जाने वाले मेेकअप के उपयोगी टिप्स बतायें। एनआईसीसी की निदेशिका डाॅ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालायें आयोजित कर महिलाओं को मानिसक एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया जाता है।