×

एसबीआई ने एमबी चिकित्सालय व आरएनटी कॉलेज को दिए चार वेंटिलेटर व अन्य उपकरण

एसबीआई फाउन्डेशन की ओर से सामाजिक सेवा दायितवो का निर्वहन
 
80 पीपीई किट, 39 थर्मामीटर, 2 कार्डिक मॉनिटर, 90 फीट ऑपरेट्रेट सेनेटाइजर स्टैंड एवं 4 वेंटीलेटर प्रदान किये

उदयपुर, 6 अगस्त 2020। एसबीआई फाउन्डेशन की ओर से सामाजिक सेवा दायितवो का निर्वहन करते हुए गुरुवार को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज को हैल्थ उपकरण भेंट किए गए। इस दौरान 80 पीपीई किट, 39 थर्मामीटर, 2 कार्डिक मॉनिटर, 90 फीट ऑपरेट्रेट सेनेटाइजर स्टैंड एवं 4 वेंटीलेटर प्रदान किये।

इस अवसर पर एसबीआई के उपमहाप्रबन्धक कुं दिनेश प्रताप सिंह तोमर, सहायक महाप्रबन्धक अमरेन्द्र कुमार सुमन एवं स्टेट बैंक के अन्य अधिकारी, हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ.लाखन पोसवाल और उप प्राचार्य डॉ. ललित रेगर एवं अन्य डॉक्टर उपस्थित थे। इस कार्य के लिए प्राचार्य पोसवाल ने भारतीय स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया।