×

जिला मुख्यालय पर 5 पात्र छात्राओं को दी स्कूटी, कुल 78 को मिलेगी स्कूटी

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का राज्य स्तरीय वर्चुअल समारोह

 

इस आयोजन में राज्य के सभी 33 जिला नोडल महाविद्यालय जुडे़ रहे

उदयपुर, 6 अगस्त 2021 । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (वर्ष 2019-20) का राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण का वर्चुअल समारोह मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में राज्य के सभी 33 जिला नोडल महाविद्यालय जुडे़ रहे।

जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर ने संकेतात्मक रुप से 5 पात्र छात्राओं को स्कूटी प्रदान की। इसमें हाड़ारानी राजकीय महाविद्यालय सलूम्बर की छात्रा जया चौबिसा, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की नाजरीन, ईशा पालीवाल व दीपशिखा भारवा तथा विज्ञान महाविद्यालय की ज्योति कुमारी धाकड को स्कूटी प्रदान की गई। 

इस योजना के तहत जिले की 78 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशी सांचीहर एवं डॉ. बृजसुन्दर मण्डोवरा, जिला नोडल अधिकारी उपस्थित थे।