{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स प्रतियोगिता का दूसरा दिन

पैरा स्पोर्ट्स असोसिएशन ऑफ़ राजस्थान, उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स असोसिएशन एवं विकलांग कल्याण समिति के सयुंक्त तत्वाधान में चल रही 8वी राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोला फेंक में पुरुष वर्ग के एफ46 में सुंदर सिंह गुर्जर स्वर्ण , विजय कुमार रजत, ईश्वर शर्मा कांस्य पदक विजेता , श्रेणी एफ 37 में मदनलाल स्वर्ण पदक, ऋषिराज रजत व जसपाल सिंह कांस्य और तस्तरी फेंक की श्रेणी एफ 37 में ऋषिराज स्वर्ण पदक, मदनलाल रजत व जगपाल सिंह कांस्य पदक विजेता रहे।

 

पैरा स्पोर्ट्स असोसिएशन ऑफ़ राजस्थान, उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स असोसिएशन एवं विकलांग कल्याण समिति के सयुंक्त तत्वाधान में चल रही 8वी राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोला फेंक में पुरुष वर्ग के एफ46 में सुंदर सिंह गुर्जर स्वर्ण , विजय कुमार रजत, ईश्वर शर्मा कांस्य पदक विजेता , श्रेणी एफ 37 में मदनलाल स्वर्ण पदक, ऋषिराज रजत व जसपाल सिंह कांस्य और तस्तरी फेंक की श्रेणी एफ 37 में ऋषिराज स्वर्ण पदक, मदनलाल रजत व जगपाल सिंह कांस्य पदक विजेता रहे।

दिव्यांग खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत सेठ, घनश्याम पटवा, राकेश सेन, डॉ ओपी महात्मा, भरत कुमावत, ज्योधराज पालीवाल, पुष्पेंन्द्र परमार, डी एस सिंह, लीना शर्मा, लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रो. भूपेंद्र सिंह चौहान, ग़ोविन्द सिंह राठौड़, बिनु शेखावत, द्रोणाचार्य अवार्डी आर डी सिंह, खेल अधिकारी महावीर सैनी व सुबीर देवनाथ, अर्जुन अवार्डी जक्सिर सिंह, खेल प्रशिक्षक भँवर विजय सिंह, प्रवीण पालीवाल आदि उपस्थित थे।