सुरीलो राजस्थान के लिए द्वितीय चरण के आॅडिशन कल
दिग्गज प्रोडक्शन्स द्वारा संगीत के क्षैत्र अपना भविष्य तलाश रही प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए बनाये जा रहे टी.वी. धारावाहिक सुरीलों राजस्थान बेस्ट सिंगर आॅफ राजस्थान में गायक, गायिकाओं और एंकर के चयन हेतू रविवार को आरियण्टल पैलेस रिसोर्ट के मंथन सभागार में द्वितीय चरण के आॅडिशन होंगे।
Apr 14, 2017, 21:39 IST
दिग्गज प्रोडक्शन्स द्वारा संगीत के क्षैत्र अपना भविष्य तलाश रही प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए बनाये जा रहे टी.वी. धारावाहिक सुरीलों राजस्थान बेस्ट सिंगर आॅफ राजस्थान में गायक, गायिकाओं और एंकर के चयन हेतू रविवार को आरियण्टल पैलेस रिसोर्ट के मंथन सभागार में द्वितीय चरण के आॅडिशन होंगे।
दिग्गज प्रोडक्शन्स के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि पहले चरण के आॅडिशन में 9 अप्रैल को राजस्थान के कई हिस्सों से गायक – गायिकाओं और एंकर ने आॅडिशन दिये और इसी कडी मे 16 अप्रैल रविवार को भी आॅडिशन होंगे। इस आॅडिशन के लिए सम्पूर्ण राजस्थान से प्रविष्ठीयां आमंत्रित की गई है।
धारावाहिक के आॅडियों पार्टनर झलक प्रिया स्टुडियों के चेतन्य भट्ट ने बताया कि दूसरे चरण के आॅडिशन के लिए 13 वर्ष से अधिक की उम्र के लोग आॅडिशन मे हिस्सा ले पायेगे। आरियण्टल पैलेस रिसोर्ट मे सुबह 10 बजे से 4 बजे तक आॅडिशन लिये जायेगे।