{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राउमावि लसाडि़या में सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चयन परीक्षा

325 बेरोजगार युवाओं में से 79 बेरोजगार युवाओं का चयन हुआ

 
27 अक्टूबर को वल्लभनगर, 28 अक्टूबर को सेमारी, 29 अक्टूबर को सराड़ा व 30 अक्टूबर को राउमावि सलुम्बर में यह परीक्षा आयोजित होगी

उदयपुर, 26 अक्टूंबर 2020 । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के सयुंक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा सोमवार को राउमावि लसाडि़या में आयोजित हुई।

वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में बेरोजगार युवाओं का शारीरिक परीक्षण हुआ। इस दौरान 325 बेरोजगार युवाओं में से 79 बेरोजगार युवाओं का चयन हुआ।

इसी क्रम में 27 अक्टूबर को वल्लभनगर, 28 अक्टूबर को सेमारी, 29 अक्टूबर को सराड़ा व 30 अक्टूबर को राउमावि सलुम्बर में यह परीक्षा आयोजित होगी।