गिट्स के12 स्टूडेंट्स का थर्मेक्स इण्ड़िया लिमिेटेड में चयन
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के 12 विद्यार्थियों का चयन विश्व की बाॅयलर मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी थ
गीतांजली इन्स्टिटियूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के 12 विद्यार्थियों का चयन विश्व की बाॅयलर मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी थर्मेक्स इण्डिया लिमिटेड में फिल्ड़ इन्जिनियर के पद पर हुआ। जिसमे मैकेनिकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के 09 तथा इलेक्ट्रीकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के 03 विद्यार्थी शामिल हैं। इस सम्बन्ध में यह उल्लेखनीय है कि थर्मेक्स इण्डिया लिमिटेड ने प्रथम बार राजस्थान राज्य में प्लेसमेंट के लिए गिट्स का चयन किया जो कि संस्थान के लिए गर्व का विषय हैं।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि थर्मेक्स इण्डिया लिमिटेड बाॅयलर मैनुफैक्चरिंग पाॅवर प्रोजेक्ट एवं बेस्ट सोल्युशन के क्षेत्र की विश्व की अग्रणी कम्पनी हैं। जिसका टर्नओवर लगभग 4707 कराई हैं। विदित हो कि थर्मेक्स इण्डिया लिमिटेड एवं गिट्स के बीच 21 नवम्बर 2017 को एमओयू साइन हुआ था जिसके तहत थर्मेक्स इण्डिया लिमिटेड ने 30 विद्यार्थियों का चयन कर 3 महिने का सघन इण्डस्ट्री प्रशिक्षण देने के बाद 12 विद्यार्थियों का चयन किया।
कम्पनी से आये कम्पनी आॅफिशियल तुषार सावेदकर (प्लानिंग मैनेजर), डी. के बेहरा (डिलीवरी मैनेजर) व पलक बहेती (काॅर्पोरेट एच. आर.) सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनी प्रोफाईल व जाॅब प्रोफाईल के बारे में अवगत कराया। उसके बाद टेक्नीकल एवं एच. आर. इन्टरव्यू के माध्यम से मैकेनिकल इन्जिनियर ब्रान्च के 09 विद्यार्थी कुशल जोशी, विकास औदिच्य, देवेन्द्र सिंह राठौड़, बन्टु पालीवाल, कुंवर सिंह चौहान, निखिल पाण्डे, नरेन्द्र सिंह देवड़ा व मनीष कुमार यादव तथा इलेक्ट्रीकल इन्जिनियर ब्रान्च के विद्यार्थी 03 देवेश सोनी, भूमिका लोधा व अनिल शर्मा का चयन फिल्ड़ इन्जिनियर के पद पर किया।
संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बाबू लाल जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थियांे के सवर्णिम भविष्य की कामना की।